ETV Bharat / state

कम रुपए में शराब न मिलने पर युवक ने लगाई दुकान में आग - शराबी ने दुकान में लगाई आग

पीलीभीत में एक शराबी ने कम पैसों में शराब न मिलने पर शराब की दुकान में आग लगा दी. इससे सेल्समैन गंभीर रूप से जल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुकान में आग
दुकान में आग
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 10:18 PM IST

पीलीभीत: जनपद में मूल्य से कम पैसों में शराब ना मिलने पर एक व्यक्ति ने शराब की दुकान में आग लगा दी (drunkard set fire in shop). घटना के दौरान दुकान में बैठा सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक जिले के अधकटा गांव का रहने वाला शिवा नाम का युवक बरखेड़ा कस्बे में स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था. दुकान पर बैठे सेल्समैन ने जब शराब के बदले 140 रुपए मांगे तो आरोपी 110 रुपए देने लगा. इस पर सेल्समेन ने कम पैसों में शराब देने से मना कर दिया. इस बात नाराज होकर शिवा ने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया. दुकान में लगी आग देखकर आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में व्यापारियों ने एकजुट होकर आग को बुझाया और पुलिस को मामले की सूचना दी.

शराब की दुकान में आग लगाए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी शिवा को हिरासत में ले लिया. घटना के दौरान शराब की दुकान में बैठा सेल्समैन राजीव जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसको इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि शराब की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: मेहनत मजदूरी छोड़ दारू पीने में मस्त थे ग्रामीण, महिलाओं ने जला दिया ठेका

पीलीभीत: जनपद में मूल्य से कम पैसों में शराब ना मिलने पर एक व्यक्ति ने शराब की दुकान में आग लगा दी (drunkard set fire in shop). घटना के दौरान दुकान में बैठा सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक जिले के अधकटा गांव का रहने वाला शिवा नाम का युवक बरखेड़ा कस्बे में स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था. दुकान पर बैठे सेल्समैन ने जब शराब के बदले 140 रुपए मांगे तो आरोपी 110 रुपए देने लगा. इस पर सेल्समेन ने कम पैसों में शराब देने से मना कर दिया. इस बात नाराज होकर शिवा ने शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया. दुकान में लगी आग देखकर आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में व्यापारियों ने एकजुट होकर आग को बुझाया और पुलिस को मामले की सूचना दी.

शराब की दुकान में आग लगाए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी शिवा को हिरासत में ले लिया. घटना के दौरान शराब की दुकान में बैठा सेल्समैन राजीव जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसको इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदय वीर सिंह ने बताया कि शराब की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: मेहनत मजदूरी छोड़ दारू पीने में मस्त थे ग्रामीण, महिलाओं ने जला दिया ठेका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.