पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मंगलवार को खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया. वहां अभिलेख नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने खुला आश्रय गृह के संचालक को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आश्रय गृह में अव्यवस्था मिलने के मामले में शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
इसे भी पढ़ें : पीलीभीत: जिलाधिकारी ने किया जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण
डीएम पुलकित खरे मंगलवार को गोदावरी स्टेट कॉलोनी स्थित खुला आश्रय गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं आदि के बारे में एनजीओ के संचालक से जानकारी मांगी. इस पर एनजीओ के संचालक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब मिले. इसके बाद जिलाधिकारी ने एनजीओ संचालक को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही शासन स्तर से कार्रवाई कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है. जिलाधिकारी ने कहा कि एनजीओ के संचालक से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इसके लिए कार्रवाई की जाएगी.