पीलीभीत: जिले में डीएम पुलकित खरे ने स्कूलों के कायाकल्प को लेकर एक मॉनिटरिंग सेंटर का उद्घाटन किया है. इसका उद्देश्य है कि स्कूलों में होने वाले कायाकल्प कार्य में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार न हो. साथ ही स्कूलों का बेहतर से बेहतर सौंदर्यीकरण होकर कायाकल्प हो सके.
पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. मिशन कायाकल्प के तहत जनपद के विद्यालयों के सौंदर्यीकरण के लिए संचालन मिशन कायाकल्प के अंतर्गत शौचालय, पेयजल, रसोईघर, टाइल्स, ब्लैक बोर्ड सहित 14 आवश्यक बिंदुओं पर कराए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करी गई. इस कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.
कंट्रोल रूम में 4 काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिसमें ब्लॉक वार सूची उपलब्ध कराई गई. कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों का अवशेष कार्यों की सूची दर्शाई गई है. अवशेष कार्यों के लिए प्रतिदिन फोन के माध्यम से कार्यों को कराने के लिए संबंधित सचिव और ग्राम प्रधान अध्यापक को एक समय सीमा प्रदान की जाएगी. कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाएगा. साथ ही कायाकल्प योजना के अंतर्गत होने वाले सौंदर्यीकरण के काम में अब किसी भी तरह की कोई भी भ्रष्टाचार की घुन भी नहीं लग सकेगी.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में अब सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसे लेकर एक सेंटर का निर्माण किया गया है, जिसमें कायाकल्प योजना के अंतर्गत छूटे गए कामों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. कामों में किसी भी तरह की कोई कमी ना रह पाए, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसकी मॉनिटरिंग लगातार कंट्रोल रूम से की जाएगी.