ETV Bharat / state

पीलीभीत: धान क्रय केंद्र बंद होने पर डीएम ने की कार्रवाई, केंद्र प्रभारी निलंबित - district magistrate pulkit khare

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में धान क्रय केंद्र बंद पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिलाधिकारी को धान क्रय केंद्र बंद होने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद उन्होंने कार्रवाई की है.

धान क्रय केंद्र
धान क्रय केंद्र
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:45 AM IST

पीलीभीत: जिले में धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी लगातार सख्त बने हुए हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे को व्हाट्सएप पर धान सेंटर बंद होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल धान सेंटर को चेक कराया. इस दौरान सेंटर बंद पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया. इससे धान खरीद करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रदेश की योगी सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील बनी हुई है. मौजूदा समय में चल रही धान खरीद को लेकर सरकार इस पर विशेष ध्यान रख रही है. वहीं पीलीभीत में धान खरीद को लेकर भी जिलाधिकारी पुलकित खरे लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं. पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अभयपुर शाहगढ़ गांव में पीसीएफ का सेंटर लगाया गया था. इसमें आस-पास के गांव के ग्रामीणों को धान बेचने के लिए बोला गया था.

अभयपुर शाहगढ़ के सेंटर बंद होने की शिकायत जिलाधिकारी पुलकित खरे को प्राप्त हुई. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई. जांच के दौरान मौके पर पीसीएफ धान क्रय केंद्र बंद पाया गया. इसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में केंद्र प्रभारी महेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया. इससे धान सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि समस्त केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी दशा में कार्य दिवस के दौरान धान क्रय केंद्र बंद न पाए जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद अभयपुर शाहगढ़ का पीसीएफ सेंटर बंद पाया गया. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

पीलीभीत: जिले में धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी लगातार सख्त बने हुए हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे को व्हाट्सएप पर धान सेंटर बंद होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल धान सेंटर को चेक कराया. इस दौरान सेंटर बंद पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया. इससे धान खरीद करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रदेश की योगी सरकार किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील बनी हुई है. मौजूदा समय में चल रही धान खरीद को लेकर सरकार इस पर विशेष ध्यान रख रही है. वहीं पीलीभीत में धान खरीद को लेकर भी जिलाधिकारी पुलकित खरे लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं. पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अभयपुर शाहगढ़ गांव में पीसीएफ का सेंटर लगाया गया था. इसमें आस-पास के गांव के ग्रामीणों को धान बेचने के लिए बोला गया था.

अभयपुर शाहगढ़ के सेंटर बंद होने की शिकायत जिलाधिकारी पुलकित खरे को प्राप्त हुई. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई. जांच के दौरान मौके पर पीसीएफ धान क्रय केंद्र बंद पाया गया. इसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में केंद्र प्रभारी महेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया. इससे धान सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि समस्त केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी दशा में कार्य दिवस के दौरान धान क्रय केंद्र बंद न पाए जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद अभयपुर शाहगढ़ का पीसीएफ सेंटर बंद पाया गया. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.