पीलीभीत : जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में डेढ़ माह पहले रहस्यमयी तरीके से एक वृद्ध लापता हो गया था. इसी बीच शनिवार दोपहर बाद तालाब के पास खेतों में काम कर रहे किसानों को दुर्गंध आई. इसके बाद कई किसान एकत्रित होकर तालाब किनारे मौके पर पहुंचे.
उन्होंने वहां तालाब में एक शव तैरता देखा जिसके बाद तत्काल बिलसंडा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि बिलसंडा कोतवाली क्षेत्र के गांव बमरोली निवासी रामप्रसाद पुत्र झाऊलाल उम्र 63 वर्ष 24 अक्टूबर की रात अपने घर से लापता हो गए थे. इनके पुत्र प्रमोद ने काफी तलाश के बाद 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें : शोहदे समेत प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वृद्ध की तलाश शुरु कर दी. रविवार को अचानक बिसंलडा क्षेत्र में पड़ने वाले चटिया हिलगी के पास एक तालाब के किनारे खेतों पर काम कर रहे किसानों को दुर्गंध आई. इस पर वह तालाब के किनारे एकत्र होकर पहुंचे.
उन्होंने वहां तालाब में एक तैरता हुआ शव देखा. इसके बाद किसानों ने तत्काल बिलसंडा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त करवाई. शव की शिनाख्त उनके बेटे प्रमोद कुमार ने की. इसके बाद पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी.
बिलसंडा थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे के द्वारा शिनाख्त की गई है. अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा.