ETV Bharat / state

सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, पेड़ से लटका मिला शव - गांव सिसैइया साहब

यूपी के पीलीभीत जिले में सुहागरात से ठीक पहले घर से निकले दूल्हे का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस भी मामले को संगीन मानते हुए जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि किसी का कॉल आया था, जिसके बाद दूल्हा घर से निकला था.

दूल्हा दुल्हन
दूल्हा दुल्हन
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:47 AM IST

पीलीभीतः थाना बिलसंडा इलाके से बेहद ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शादी के एक दिन बाद सुहागरात से पहले रहस्यमय तरीके से गायब दूल्हे का शव 24 घंटे बाद गांव से 2 किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूल्हे की इस तरह से मौत के बाद पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी.

बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैइया साहब के रहने वाले परिमाल सिंह यादव सोसायटी में सचिव हैं. बिलसंडा में बमरोली रोड पर रामनगर कॉलोनी में उनका मकान है. छोटा बेटा लोकेन्द्र यादव सिसैइया गांव का प्रधान था. नौ दिसम्बर को लोकेन्द्र की शादी हुई थी. बारात शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में बड़े धूमधाम से गई. खूब स्वागत सत्कार हुआ. 10 दिसम्बर को दुल्हन लेकर लोकेन्द्र घर आ गया.

सुहागरात से पहले गायब हुआ दूल्हा

रात को करीब 11 बजे के आसपास दूल्हे लोकेन्द्र ने दो लोगों को फोन किया. बातचीत करने के बाद दूल्हा लोकेन्द्र घर से निकला और फिर वापस नहीं पहुंचा. शादी वाले घर में दूल्हे के अचानक गायब होने से अफरातफरी मच गई.

पुलिस को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
देर रात तक दूल्हे के वापस न आने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. पूरी रात कुछ पता नहीं चला. सुबह होते ही परिजन थाने पहुंच गये. बड़े भाई जोगेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. इंस्पेक्टर बिलसंडा बिरजाराम ने बताया कि सीडीआर निकलवाई गई है. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिन लोगों से अंतिम बार बात हुई उनसे भी हम पूछताछ कर रहे हैं.

गायब होने के 24 घंटे बाद दूल्हे का मिला शव

दूल्हे के गायब होने पर पुलिस लगातार जांच करती रही लगातार ढूंढने के बाद दूल्हे का शव गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर खेत के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना बेहद ही संगीन है. बिलसंडा थाना क्षेत्र का एक युवक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज थी. शनिवार शाम उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. आगे की कार्रवाई पुलिस लगातार कर रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक

पीलीभीतः थाना बिलसंडा इलाके से बेहद ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शादी के एक दिन बाद सुहागरात से पहले रहस्यमय तरीके से गायब दूल्हे का शव 24 घंटे बाद गांव से 2 किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूल्हे की इस तरह से मौत के बाद पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी.

बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैइया साहब के रहने वाले परिमाल सिंह यादव सोसायटी में सचिव हैं. बिलसंडा में बमरोली रोड पर रामनगर कॉलोनी में उनका मकान है. छोटा बेटा लोकेन्द्र यादव सिसैइया गांव का प्रधान था. नौ दिसम्बर को लोकेन्द्र की शादी हुई थी. बारात शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में बड़े धूमधाम से गई. खूब स्वागत सत्कार हुआ. 10 दिसम्बर को दुल्हन लेकर लोकेन्द्र घर आ गया.

सुहागरात से पहले गायब हुआ दूल्हा

रात को करीब 11 बजे के आसपास दूल्हे लोकेन्द्र ने दो लोगों को फोन किया. बातचीत करने के बाद दूल्हा लोकेन्द्र घर से निकला और फिर वापस नहीं पहुंचा. शादी वाले घर में दूल्हे के अचानक गायब होने से अफरातफरी मच गई.

पुलिस को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
देर रात तक दूल्हे के वापस न आने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. पूरी रात कुछ पता नहीं चला. सुबह होते ही परिजन थाने पहुंच गये. बड़े भाई जोगेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. इंस्पेक्टर बिलसंडा बिरजाराम ने बताया कि सीडीआर निकलवाई गई है. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिन लोगों से अंतिम बार बात हुई उनसे भी हम पूछताछ कर रहे हैं.

गायब होने के 24 घंटे बाद दूल्हे का मिला शव

दूल्हे के गायब होने पर पुलिस लगातार जांच करती रही लगातार ढूंढने के बाद दूल्हे का शव गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर खेत के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना बेहद ही संगीन है. बिलसंडा थाना क्षेत्र का एक युवक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज थी. शनिवार शाम उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. आगे की कार्रवाई पुलिस लगातार कर रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.