ETV Bharat / state

दरगाह पर अभद्र टिप्पणी करने से रोकना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने घर पर पहुंचकर की फायरिंग - firing in mutual dispute

पीलीभीत में दबंगों ने एक व्यक्ति के घर पर पहुंचकर फायरिंग कर दी. आरोप है दबंगो ने दरगाह पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

दरगाह पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करने पर दबंगों ने की फायरिंग
दरगाह पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करने पर दबंगों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 11:04 PM IST

पीलीभीत : दरगाह पर अशोभनीय टिप्पणी करने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा एक युवक के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया जाता है कि बदमाशों ने युवक के घर पर चढ़ाई कर दी और जानलेवा हमला करते फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मद्दे की पुलिया की बताई जा रही है. जहां मोहल्ले के रहने वाले साजिद शहर की प्राचीन दरगाह शाहजी मियां के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे थे. जब शाहरुख ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं जब जोएब ने पूरे मामले का बीच-बचाव किया तो कुछ देर बाद आरोपी साजिद एक दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ जोएब के घर जा पहुंचा और गाली गलौज शुरू कर दी.

आरोपियों ने घर में घुसने के लिए दरवाजे तोड़ने का भी प्रयास किया. दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग भी की गई. पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष अलग अलग विचारधारा के बताए जा रहे हैं, इलाके में तनातनी का माहौल है. फिलहाल घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. शहर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया है कि गोली चलने की सूचना मिली है. मौके पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- खेत की जुताई करा रही पत्नी को पति ने पीटा, ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

पीलीभीत : दरगाह पर अशोभनीय टिप्पणी करने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा एक युवक के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया जाता है कि बदमाशों ने युवक के घर पर चढ़ाई कर दी और जानलेवा हमला करते फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मद्दे की पुलिया की बताई जा रही है. जहां मोहल्ले के रहने वाले साजिद शहर की प्राचीन दरगाह शाहजी मियां के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे थे. जब शाहरुख ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं जब जोएब ने पूरे मामले का बीच-बचाव किया तो कुछ देर बाद आरोपी साजिद एक दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ जोएब के घर जा पहुंचा और गाली गलौज शुरू कर दी.

आरोपियों ने घर में घुसने के लिए दरवाजे तोड़ने का भी प्रयास किया. दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग भी की गई. पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष अलग अलग विचारधारा के बताए जा रहे हैं, इलाके में तनातनी का माहौल है. फिलहाल घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. शहर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया है कि गोली चलने की सूचना मिली है. मौके पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- खेत की जुताई करा रही पत्नी को पति ने पीटा, ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.