पीलीभीत: जिले में पत्नी को कोचिंग सेंटर छोड़कर आ रहे एक युवक की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले प्रगट सिंह की पत्नी पूरनपुर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में आईलेटस की तैयारी करती है. मंगलवार को बारिश के चलते प्रगट सिंह कर से अपनी पत्नी को पूरनपुर कोचिंग सेंटर के लिए छोड़ने आए थे. पत्नी को छोड़ने के बाद प्रगट सिंह कार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान हरदोई ब्रांच नहर पर स्थित जमुनिया झाले के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार चला रहे प्रगट सिंह की मौत हो गई. स्थानीय लोगों से पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी को विदेश भेजने चाहता था युवक: परिजनों के अनुसार प्रगट सिंह अपनी पत्नी को आईलेट्स करने के बाद विदेश भेजने चाहता था. वहीं, प्रगट सिंह की पत्नी भी पति के शव को देखकर बेसुध है. इस मामले में थानाध्यक्ष घुघचाई रामसेवक ने बताया कि एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Kanpur Fire: मर्केंटाइल बिल्डिंग में आग की लपटों के बीच फंसे थे 100 से अधिक मजदूर, लाखों का सामान जलकर खाक
यह भी पढ़ें: Watch Video: दबंगों ने दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना