पीलीभीत : बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार टप्पेबाजी करने बाले बदमाशों का गैंग सक्रिय है. गैंग के लोग लगातार कार सवार लोगों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को असिस्टेंट इंजीनियर को निशाना बनाते हुए टप्पेबाजों ने उनकी कार से ढाई लाख रुपये पार कर दिए. यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बोनट पर बदमाशों ने डाला लुब्रिकेंट : हापुड़ जिले के रहने वाले गौरव ने बताया कि वह गुरुवार को कार में सवार होकर अपने पार्टनर सीताराम और ड्राइवर धर्मेंद्र समेत जल निगम के असिस्टेंट इंजीनियर अशोक कुमार को माधोटांडा स्थित अपनी साइट दिखाकर अमरिया इलाके में जा रहे थे. इस दौरान आसाम चौकी से चंद कदमों की दूरी पर उनकी कार के बोनट पर कुछ बदमाशों ने लुब्रिकेंट डाल दिया. इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने बोनट पर तेल गिरने की बात कही. इसके बाद सभी कार सवार नीचे उतरकर कार देखने लगे इस दौरान टप्पेबाज गैंग ने कार में रखे ढाई लाख रुपए समेत जरूरी कागजात कार से उड़ा लिए. घटना की जानकारी पीड़ितों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें : टेस्ट ड्राइव लेते समय कार नहर में पलटी, एक युवक की मौत और दूसरा लापता
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : यह कोई पहला मामला नहीं है कि जिले में टप्पेबाजी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. इससे पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को गैंग ने निशाना बनाते हुए बीच बाजार से जेवरात उड़ा दिए थे. दूसरी तरफ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल से भी बीते दिनों टप्पेबाजी कर ₹50000 उड़ा दिए थे. एक तरफ जहां टप्पेबाजों का गैंग सक्रिय है वहीं पुलिस तमाम शिकायतों को बावजूद अभी तक गैंग का पर्दाफाश नहीं कर पाई है. सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया है मामला संज्ञान में आया है पुलिस को खुलासे के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : खेत में पानी भरने गए किसान का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों ने किया हंगामा