पीलीभीतः जिले में पशु क्रूरता का शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पशु को ट्रैक्टर में बांधकर घसीटा गया. इससे पशु गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरे मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
बेजुबान पशु के साथ हुई क्रूरता का मामला सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का है. पटिहन गांव के रहने वाले टिंकू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि केसरियापुर के रहने वाले अमरीक सिंह ने अपने पालतू पशु को पहले ट्रैक्टर से बांधा और फिर उसको रोड पर घसीटा. पशु चीखता रहा, सड़क पर उसका खून बहता रहा लेकिन निर्दयी इंसान के दिल में रहम नहीं आई. घायल अवस्था में पशु को सड़क किनारे छोड़ कर आरोपी चला गया. पूरा मामला जब बजरंग दल के संज्ञान में आया तो बजरंग दल के सदस्य पिंकू तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने डॉक्टरों की टीम को बुलाकर गाय का इलाज कराया.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, मोदी शाह ने जताया दुख
पशु क्रूरता समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
बजरंग दल के कार्यकर्ता से पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद पीलीभीत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.