पीलीभीत: बच्चे को डांटने को लेकर शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को गोली मार दी. इससे वह घायल होकर गिर पड़ी. महिला को आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे. यहां चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के चंदूपुर गांव की है. गांव की रजनी पांडे (30) ने बताया कि वह घर पर बैठी थी. इस दौरान उसके पति आशुतोष पांडे सब्जी लेकर घर आए. रजनी ने खाना खाने के लिए पूछा तो मना कर दिया. इसके बाद आशुतोष छत पर कमरे में चला गया. इसी दौरान बेटा शैतानी करने लगा. रजनी ने बेटे को डांटा तो उसका सास से झगड़ा होने लगा. झगड़ा देखकर आशुतोष आग बबूला हो गया.
यह भी पढ़ें: आगरा में खेलते समय कुएं में गिरा किशोर, मौत
आशुतोष गुस्से में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और रजनी को गोली मार दी. गोली महिला के सीने में लगी. गोली लगने से महिला गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी. परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर भागे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर माधोटांडा थाना क्षेत्र के सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड़ करें ईटीवी भारत ऐप