ETV Bharat / state

नदी में भैंस को नहलाने गए बच्चे पर मगरमच्छ ने किया हमला, मौत - पीलीभीत की खकरा नदी

पीलीभीत में बच्चे का अधखाया शव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. डोरीलाल नाम का बच्चा शनिवार शाम खकरा नदी में भैंस को नहलाने गया था. इस दौरान डोरीलाल पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

शव.
शव.
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 3:14 PM IST

पीलीभीत: खकरा नदी में बच्चे का अधखाया शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है. वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूरा रामनगर के रहने वाले जानकी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र डोरीलाल शनिवार शाम खकरा नदी में भैंस को नहलाने गया था. इस दौरान नदी में भैंस को नहलाते समय मगरमच्छ ने डोरीलाल पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की. रविवार को केजीएन कॉलोनी के समीप खकरा नदी में अधखाया शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहले भी मगरमच्छ ने मजदूर पर किया था हमला
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में काम से वापस लौट रहे मजदूर पर खकरा नदी में मगरमच्छ ने हमला किया था. जिसके बाद मजदूर का शव 2 दिन बाद नदी से बरामद हुआ था. खकरा नदी के आसपास स्थित गांव में लगातार हो रही मगरमच्छ के हमलों की घटनाओं से अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है.

मामले पर जानकारी देते हुए न्यूरिया थाना अध्यक्ष जगत सिंह ने बताया है कि मगरमच्छ के हमले में बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- बहराइच: मगरमच्छ के बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत

पीलीभीत: खकरा नदी में बच्चे का अधखाया शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है. वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूरा रामनगर के रहने वाले जानकी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र डोरीलाल शनिवार शाम खकरा नदी में भैंस को नहलाने गया था. इस दौरान नदी में भैंस को नहलाते समय मगरमच्छ ने डोरीलाल पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की. रविवार को केजीएन कॉलोनी के समीप खकरा नदी में अधखाया शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहले भी मगरमच्छ ने मजदूर पर किया था हमला
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में काम से वापस लौट रहे मजदूर पर खकरा नदी में मगरमच्छ ने हमला किया था. जिसके बाद मजदूर का शव 2 दिन बाद नदी से बरामद हुआ था. खकरा नदी के आसपास स्थित गांव में लगातार हो रही मगरमच्छ के हमलों की घटनाओं से अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है.

मामले पर जानकारी देते हुए न्यूरिया थाना अध्यक्ष जगत सिंह ने बताया है कि मगरमच्छ के हमले में बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- बहराइच: मगरमच्छ के बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.