पीलीभीतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पिता को लेकर टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद के सदस्य राजपाल कश्यप पर जिले के सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले में सियासी पारा एक बार फिर आसमान चढ़ गया है.
जिले के निजी बारात घर में बुधवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य राजपाल कश्यप ने अब्बा जान के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा के जिला महामंत्री महादेव गायन की तहरीर पर राजपाल कश्यप और जिला महामंत्री युसूफ कादरी पर सुनगढ़ी थाने में आईपीसी की धारा 269,260, 118 व महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सपा नेता ने सीएम योगी के पिता को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी
बीजेपी के जिला महामंत्री द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि राजपाल कश्यप के बयान से आम जनता व हिंदू संगठनों में काफी रोष है. राजपाल कश्यप के गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक भाषण के दौरान बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय ब्रह्मलीन पिता का अपमान किया. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता से मिली तहरीर के आधार पर सपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पिछड़ों को साधने के लिए सपा कर रही सम्मेलन
बता दें कि समाजवादी पार्टी इन दिनों पिछड़ा वर्ग के लोगों को साधने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन शहर के निजी बारात घर में आयोजित हुआ था. यहां तमाम समाजवादी नेता मंच पर मौजूद थे और पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए योगी सरकार पर हमला बोला.