ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों ने की फायरिंग, 12 दिन बाद केस दर्ज

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व जंगल से 9 मार्च को लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़कट्टों ने वन विभाग की टीम पर फायर झोंक दिया था. प्रकरण में वन विभाग ने 12 दिन बाद पूरनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

लकड़ी तस्करों ने वन रक्षक पर की फायरिंग
लकड़ी तस्करों ने वन रक्षक पर की फायरिंग
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:05 AM IST

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व के जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़कट्टों ने वन विभाग की टीम पर फायर झोंक दिया. दरअसल, 9 मार्च को लकड़कट्टे साइकिल पर लकड़ी के बोटे लादकर ले जा रहे थे, जिन्हें वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया. इस बात से गुस्साए दबंग लकड़कट्टों ने टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रकरण में वन विभाग ने 12 दिन बाद पूरनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढे़ं-वर्चस्व को लेकर दो गुटों में 4 राउंड फायरिंग, दो दोस्तों को लगी गोली

लकड़ी तस्करों ने किया जानलेवा हमला

9 मार्च को जंगल से देर रात 'साल' की लकड़ी तस्करी होने की सूचना पर वनरक्षक जितेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. आरोप है कि जब वन टीम लकड़ी काट रहे तस्करों के नजदीक पहुंची और टॉर्च की रोशनी से उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वन विभाग की टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए बंदूक से हवाई फायर की, जिसके बाद तस्कर साइकिल पर लदी साल की लकड़ी छोड़कर भाग निकले.

इसे भी पढे़ं- चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गांव

वन विभाग की टीम ने साइकिल समेत लकड़ी को कब्जे में लिया था. वहीं अब इन तस्करों पर वन विभाग कार्रवाई के मूड में है. वन रेंजर ने बताया कि कार्रवाई करने पर तस्कर वनरक्षक को मारने की धमकी दे रहे हैं. वन रक्षक जितेंद्र सिंह की ओर से घटना के 12 दिन बाद रविवार को कोतवाली पूरनपुर में तहरीर दी गई है. पूरनपुर कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पीलीभीत: टाइगर रिजर्व के जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़कट्टों ने वन विभाग की टीम पर फायर झोंक दिया. दरअसल, 9 मार्च को लकड़कट्टे साइकिल पर लकड़ी के बोटे लादकर ले जा रहे थे, जिन्हें वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया. इस बात से गुस्साए दबंग लकड़कट्टों ने टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रकरण में वन विभाग ने 12 दिन बाद पूरनपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढे़ं-वर्चस्व को लेकर दो गुटों में 4 राउंड फायरिंग, दो दोस्तों को लगी गोली

लकड़ी तस्करों ने किया जानलेवा हमला

9 मार्च को जंगल से देर रात 'साल' की लकड़ी तस्करी होने की सूचना पर वनरक्षक जितेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. आरोप है कि जब वन टीम लकड़ी काट रहे तस्करों के नजदीक पहुंची और टॉर्च की रोशनी से उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वन विभाग की टीम ने भी आत्मरक्षा के लिए बंदूक से हवाई फायर की, जिसके बाद तस्कर साइकिल पर लदी साल की लकड़ी छोड़कर भाग निकले.

इसे भी पढे़ं- चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गांव

वन विभाग की टीम ने साइकिल समेत लकड़ी को कब्जे में लिया था. वहीं अब इन तस्करों पर वन विभाग कार्रवाई के मूड में है. वन रेंजर ने बताया कि कार्रवाई करने पर तस्कर वनरक्षक को मारने की धमकी दे रहे हैं. वन रक्षक जितेंद्र सिंह की ओर से घटना के 12 दिन बाद रविवार को कोतवाली पूरनपुर में तहरीर दी गई है. पूरनपुर कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.