पीलीभीत: अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने एक ढाबा संचालक को फर्जी कार्रवाई का डर दिखाकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. इस पूरे मामले में जब एसपी से शिकायत हुई तो जांच के बाद अब चार सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
जानिए पूरा मामला
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसाम चौराहे पर अहमद हुसैन उर्फ गुड्डू नाम के एक युवक द्वारा होटल का संचालन किया जाता है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि कोतवाली पूरनपुर में तैनात चार सिपाहियों ने होटल मालिक को डोडा बेचने का आरोप लगाकर कार्रवाई का भय दिखाया और कार्रवाई से बचाने के लिए एक लाख दस हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में ले लिए. होटल संचालक का आरोप है कि इससे पहले भी कोतवाली में तैनात सिपाहियों द्वारा महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर बीस हजार रुपये की उगाही की गई थी, जिसका ऑडियो भी बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पूरनपुर पुलिस पर ऐसे तमाम संगीन आरोप लगाते हुए ढाबा संचालक ने एसपी किरीट कुमार से शिकायत की थी.
तमाम आरोपों से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद एसपी किरीट कुमार ने पूरे मामले की जांच पीआरबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी के आदेश पर दो नामजद और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.