पीलीभीत: ठंड का मौसम आते ही कोहरे और धुंध का कहर दिखने लगा है. जिले के गजरौला इलाके में जंगल किनारे कोहरे के चलते ट्रक और कार में धुंध के कारण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हिमालय के तलहटी में बसे होने के कारण पीलीभीत में हर साल काफी ठंड पड़ती है. ऐसे में जिले के तराई क्षेत्र के जंगल में ठंड के मौसम में काफी कोहरा पड़ता है. जिसके चलते हर साल ठंड के मौसम में यहां कोहरे और धंध के कारण कई सड़क दुर्घटना होती रहती हैं. रविवार को भी गजरौला थाना क्षेत्र में जंगल के पास कोहरे के चलते ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई और कार में फंसे दो लोगों को गम्भीर अवस्था में बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को पीलीभीत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.
आमने सामने से हुई टक्कर
कोहरे के चलते कार और ट्रक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई. बताया जा रहा है कार पूरनपुर से पीलीभीत शहर की तरफ आ रही थी, वही ट्रक सामान लेकर बरेली से पूरनपुर की ओर जा रहा था. कोहरे के चलते दोनों गाड़ियों के ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ी देख नहीं पाए, जिसके चलते हादसा हो गया.