पीलीभीतः जहानाबाद थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक युवक का शव सोमवार एक गढ्ढे से बरामद किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव का रहने वाला सोनू सिंह 13 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जब युवक घर वापस नहीं लौटा तो 15 फरवरी को सोनू सिंह के भाई शिवराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया. घटना के बाद पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी.
इस दौरान सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर युवक के प्रेम-प्रसंग का मामला पुलिस के सामने आया. जब पुलिस ने जंगल पर जांच पड़ताल शुरू की तो मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव के ही रहने वाले कमलेश उर्फ कमल और युवती के चचेरे भाई शिशुपाल को पुलिस ने 19 फरवरी की सुबह हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. दोनों युवकों ने सोनू का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया.
हत्या के आरोपियों ने बताया कि युवती के भाई विजय ने सोनू की हत्या करने के लिए प्लान बनाया. पहले सोनू को बुलाया गया और उसे शराब पिलाई गई. इसके बाद तीनों लोगों ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. शव छुपाने के लिए आरोपी शव को देवा नदी के किनारे ले गए और 5 फीट गहरा गड्ढा कर शव को दफना दिया. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों की निशानदेही पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सोमवार को पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी शिशुपाल और कमलेश को जेल भेज दिया है. घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विजय अभी भी फरार बताया जा रहा है. सीओ जहानाबाद प्रतीक दहिया ने बताया एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
पढ़ेंः खेत बेचने का विरोध करने पर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति फावड़े के साथ गिरफ्तार