पीलीभीत: जनपद के अमरिया थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी हुई है. इस शादी की खास बात रही दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई. नई नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
दुल्हन के स्वागत को उमड़ पड़े लोग
जिले के अमरिया तहसील क्षेत्र के गांव चका में एक अनोखी शादी हुई है. यहां दूल्हा राजेश शर्मा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाए. इससे यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. इसे लेकर लोग दूल्हे की सराहना भी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में गांव के लोग राजेश शर्मा की हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए हेलीपैड के चारों तरफ इकट्ठा हो गए. बता दें कि राजेश शर्मा की शादी बरेली जिले के गांव भीलवाड़ा पिपरिया निवासी प्रकाश शर्मा की बेटी सोनी शर्मा से हुई है. शादी से पहले दुल्हन ने हेलीकाप्टर से विदा कर ले जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद दुल्हन की इच्छा को पूरा करने के लिए दुल्हे ने सारा प्रबंध किया और उसकी विदाई कराई.