पीलीभीतः शुक्रवार की देर शाम ईंट-भट्ठा के साझेदार के घर गोली चलने से हड़कंप मच गया. जबतक कोई कुछ समझता गोली घर के बाहर बैठे मुनीम जलील को लग गई. जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के शेर मोहम्मद मोहल्ले की है.
ये है पूरा मामला
दरअसल अमरिया तहसील क्षेत्र में स्थित नाज बिक्र फील्ड के दो साझेदारों सब्बीर और हनीफ के बीच बीते कई दिनों से ईंट भट्ठे के बंटवारे को लेकर लड़ाई चल रही थी. शुक्रवार देर शाम ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुनीम जलील भट्टे के पार्टनर हनीफ के शेर मोहम्मद मोहल्ले स्थित घर आया था. आरोप है इस दौरान भट्टे का मालिक शब्बीर अपने अज्ञात साथियों के साथ आया और गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया. इस पूरी घटना के दौरान भट्ठे का मुनीम जलील गोली लगने से घायल हो गया. गोलीकांड की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया और आरोपी घटना स्थल से भाग निकले, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर पूछताछ कर रही है. ताकि मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर वर्चुअल समीक्षा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि देर शाम ईंट भट्ठा मुनीम जलील नाम के शख्स को गोली लगने की सूचना मिली. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.