पीलीभीत: तहसील अमरिया क्षेत्र से एक बाघ की मौत का मामला सामने आया था. जिसमें पीलीभीत के वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यह शव बाघ का नहीं बल्कि नर तेंदुए का है.
डैम में तेंदुए का शव-
- पीलीभीत अमरिया तहसील में बने डियूनी डैम में सुबह 8 बजे के करीब एक तेंदुए का शव डैम में उतराता हुआ मिला था.
- इलाके में सनसनी मचा गयी और हजारों की संख्या में लोग डैम पर इक्क्ठा हो गए थे.
- सूचना मिलते ही पिलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन समेत एसडीएम रामदास भी घटनास्थल पर जानकारी लेने पहुंचे थे.
- वन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शव नर तेंदुए का है.
- यह शव 10-15 दिन पुराना है, शव को विभाग में फ्रिज में सुरक्षित रखा गया है.
- तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की 3 सदस्यीय टीम करेगी.
- उसके आधार पर ही तेंदुए के मौत की पुष्टि हो पाएगी.
पहले शव का पोस्टमार्टम होगा उसके आधार पर ही मौत की पुष्टि की जा सकेगी.
- एच राजामोहन,फील्ड डायरेक्टर