पीलीभीत: कार में लगे सिलेंडर की रिफिलिंग करते समय भीषण आग लग लई और टायरों में ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक हुए 4 ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी है.
पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनगढ़ी मोहल्ले के रहने वाले चेतराम अपनी ओमनी कार में रविवार देर शाम एलपीजी गैस रिफिल कर रहे थे. इस दौरान अचानक किसी कारण से कार में आग लग गई और देखते ही देखते एक के बाद एक चारों टायर ब्लास्ट हो गए, जिससे मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. घनी आबादी के बीच हुई इस घटना को लेकर अब मोहल्लेवासी दहशत में है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि युवक द्वारा घनी आबादी के बीच एलपीजी रिफिल किए जाने का कई बार विरोध किया जा चुका है लेकिन, युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.
आग की चपेट में आने से कार में एलपीजी गैस रिफिल कर रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे आसपास मोहल्लेवासियों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.