पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वरुण गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी 5 और 6 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे. जहां उन्होंने गांव में ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए प्रचार प्रसार किया. वहीं, सांसद ने लोगों को कोरोना से अलर्ट रहने की नसीहत दी. लेकिन अब खुद वरुण गांधी खुद कोरोना की जद में आ गए हैं.
पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे के बाद जब वरुण गांधी दिल्ली लौटे तो उन्होंने एहतियातन के तौर पर कोरोना जांच कराई. जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वरुण गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी सिर्फ जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव का का पाठ पढ़ाने तक ही सीमित नहीं रहते, जरूरत पड़ने पर सांसद वरुण गांधी जनता की मदद के लिए समय-समय पर आगे आते रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पीलीभीत में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए निजी खर्च पर सांसद वरुण गांधी आक्सीजन सिलेंडरों की एक बड़ी खेप लेकर पीलीभीत पहुंचे थे. इसके अलावा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा सांसद रसोई का संचालन भी निजी खर्च पर किया जा रहा था.
सांसद के ठीक होने की दुआओं में जुटे समर्थक
बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संक्रमित होने आने की खबर मिलने के बाद सांसद वरुण गांधी के समर्थक समेत जनता अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है. वरुण गांधी के प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि सांसद वरुण गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
इसे भी पढे़ं- वरुण गांधी का DM को पत्र, कहाः व्यापारियों पर दबाव डालकर आयोजन के लिए चंदा लेना प्रायोजित भ्रष्टाचार