पीलीभीत: बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रामशरण वर्मा ने पीलीभीत पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा कि यहां की पुलिस लॉकडाउन को आपातकाल की तरह मान रही है. इस वैश्विक महामारी के समय में भी पीलीभीत की पुलिस यहां की गरीब जनता के साथ गबन, शोषण, उत्पीड़न और धन उगाही कर रही है, जिसको लेकर डीआईजी से मैने शिकायत की है.
दरअसल, बीते 2 दिन पहले बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक फौजी और पुलिस कर्मियों के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें ग्रामीण समेत कई पुलिस वाले भी घायल हुए थे. जिस पर पुलिस ने फौजी सुनील समेत 23 ग्रामीणों और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अब बीसलपुर विधायक रामशरण वर्मा ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं.
पीलीभीत: पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट, कई घायल
विधायक रामशरण वर्मा ने कहा कि बिलसंडा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मारपीट बेहद निंदनीय है. अगर पुलिस द्वारा यह मुकदमा नहीं खत्म किया जाता या ग्रामीणों की तरफ से भी मुकदमा नहीं लिखा जाता तो इसकी शिकायत हमारे द्वारा शासन स्तर पर की जाएगी.