पीलीभीत: जनपद के बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामशरण वर्मा ने कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक लेटर शासन को भेजा है. साथ ही करोना काल में इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी तरफ से दिए गए 12 लाख रुपए भी वापस मांगे हैं.
जहां एक ओर देशवासी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री केयर फंड में दान कर रहे हैं, वहीं बीसलपुर से विधायक रामशरण वर्मा ने कोरोना से लड़ाई में सरकार को मदद स्वरूप दिए गए 12 लाख रुपये की सहायता धनराशि वापस मांग ली है. विधायक की तरफ से ये धन राशि स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन पिछले 1 महीने से किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाते हुए विधायक ने धन राशि वापस मांग ली.