बांदा : जिले में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन की एक कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे. संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मंच से संबोधन व मीडिया से बातचीत में किसान नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार को जालसाज तक बता दिया.
किसान नेता ने कहा कि सरकार को दूसरे लोग चला रहे हैं और उन्ही के हिसाब से व्यापार हो रहा है और इन सभी से संघर्ष करने की जरूरत है. आंदोलन करने की भी जरूरत है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश को व्यापारी, नेता व अधिकारी चला रहे हैं और इन तीनों का गठबंधन है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी लागू करने के लिए हमारी बंड़े आंदोलन की तैयारी है. क्योंकि अगर आंदोलन नही होगा तो लोग घर छोड़ देंगे, क्योंकि देश मे किसानों को खेती से फायदा नही हो रहा और उन्हें फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
![कार्यशाला में काफी किसान मौजूद रहे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-12-2023/up-ban-01-rakeshtikaitinbanda-b-up10099_25122023212035_2512f_1703519435_127.jpg)
किसान नेता ने कहा कि किसानों की जमीनों को उद्योगपति खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं. इससे जमीनें कम हो रहीं हैं. इन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की पॉलिसी है कि देश के किसान को नुकसान पहुंचे और देश गरीब बने व देश की जनता बेरोजगार बने. इन सब चीजों से अगर बचना है तो फिर इसके लिए संघर्ष करना होगा. इन्होंने कार्यशाला के आए अपने संगठन के लोगों व आए हुए लोगों से कहा कि अगर सरकार गलत पॉलिसी बनाएगी तो उसका विरोध करना है. यह सरकार अगर बहकाने का काम करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : किसान के घर की दीवार पर बैठा रहा बाघ, आठ घंटे तक आराम फरमाता रहा, देखें वीडियो