पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब पार्टी के प्रत्याशियों को न लड़ाने वाले नेताओं के नाम भी धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रहे हैं. पीलीभीत में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी को वोट दिलवाने की बात कह रहे हैं. दरअसल पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा से विधायक किशनलाल राजपूत का टिकट काटकर भारतीय जनता पार्टी ने स्वामी प्रवक्तानंद को बरखेड़ा विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया गया था. जिसके बाद किशनलाल राजपूत के समाजवादी पार्टी से लड़ने की चर्चाएं थी. लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बावजूद इसके उन्होंने अपने समर्थकों से सपा के समर्थन में मतदान करने की बात कही. जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद स्वामी प्रवक्तानंद को विजयी घोषित किया गया. जिले में अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक रहे किशनलाल राजपूत बरखेड़ा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हेमराज वर्मा को वोट दिलवाने की बात कह रहे हैं. ऑडियो में किशनलाल राजपूत साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि पूरी ताकत लगा दो सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा को जिताने के लिए.
इसे भी पढ़ें - योगी आदित्यनाथ ने 108 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद
खैर, यह कोई पहला मामला नहीं है कि भाजपा के पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत ने स्वामी प्रवक्तानंद का विरोध किया हो. इससे पहले भी भाजपा के विधायक रहे किशनलाल राजपूत का ऑडियो टिकट बंटवारे से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें किशनलाल राजपूत बसपा के टिकट पर किसी प्रत्याशी को लड़ाने के लिए सांठगांठ कर रहे थे. वायरल हुए ऑडियो में स्वामी प्रवक्तानंद को भाजपा के पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत ने ढोंगी तक करार दिया था.
वायरल हुई ऑडियो को लेकर जब भाजपा के जिला प्रभारी डीपी भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. अगर पार्टी विरोधी गतिविधियों में कहीं कोई लिप्त पाया जाता है तो उससे शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप