पीलीभीत : आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इस खास मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. लोग देश के विकास में पूर्व पीएम के योगदान की चर्चा कर रहे हैं. इस बीच हमेशा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्वीटर) पर भावुक पोस्ट कर पूर्व पीएम को याद किया.
सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा 'आज उनकी 99वीं जयंती पर मुझे अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आती है, जिन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया. A lion of a man सौम्य, सुरक्षात्मक, मजबूत और पैतृक. अटल जी, आपकी स्मृति में मैं उन सिद्धांतों और समर्पण को मूर्त रूप देने का प्रयास करता हूं, जिनका अनुकरण आपने अपने गौरवशाली और ऋषि जीवन में किया.
-
Today, on his 99th birth anniversary, I miss Shri Atal Bihari Vajpayee ji, who encouraged me to serve the country through politics.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A lion of a man – gentle, protective, strong and paternal.
In your memory, Atal ji, I strive to embody the principles and dedication you… pic.twitter.com/tmEYvtZgLe
">Today, on his 99th birth anniversary, I miss Shri Atal Bihari Vajpayee ji, who encouraged me to serve the country through politics.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 25, 2023
A lion of a man – gentle, protective, strong and paternal.
In your memory, Atal ji, I strive to embody the principles and dedication you… pic.twitter.com/tmEYvtZgLeToday, on his 99th birth anniversary, I miss Shri Atal Bihari Vajpayee ji, who encouraged me to serve the country through politics.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 25, 2023
A lion of a man – gentle, protective, strong and paternal.
In your memory, Atal ji, I strive to embody the principles and dedication you… pic.twitter.com/tmEYvtZgLe
भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए भी कई बार अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ कर चुके हैं. सांसद अक्सर कहते रहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी को अपना आदर्श मानते हैं. उनके सिद्धांतों पर ही राजनीति करना चाहते हैं. सांसद कई बार अपनी ही पार्टी की लाइन के खिलाफ जाकर बयान दे चुके हैं.
पीएम मोदी ने देश को साल 2025 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी. इस पर सांसद ने कहा था कि देश को इसके पहले एक बेहतर लोक हितकारी व्यवस्था बनाने की जरूरत है. कई सेक्टरों में काम कर रहे 91 फीसद लोगों को कोई सामाजिक सुरक्षा भी नहीं निल पा रही है. सांसद ने सरकार के खिलाफ कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन भी किया था.
यह भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दोस्त की 20 लाख की कार कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने की कार्रवाई