पीलीभीत: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा बंदूक की नोक पर तालिबान की तर्ज पर सरकार बनाने का काम करेगी, जिसका एक नमूना बीते पंचायत चुनाव में देखा जा चुका है.
विधानसभा चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा बंदूक की नोक पर तालिबान की तरह जबरन सरकार बनाने का काम करेगी. इससे पहले भी पंचायत चुनाव में भाजपा ने जमकर हेराफेरी की थी. कहीं पर्चा भरने से लोगों को रोका गया था तो कहीं चर्चा खारिज करा दी गई थी.
मीडिया संस्थानों पर हुई छापेमारी की निंदा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत चुनाव में हुई हेराफेरी को प्रमुखता से दिखाने वाले मीडिया के संस्थानों पर सरकार के इशारे पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि जो भी सच दिखाने की कोशिश करता है उसकी आवाज दबाने का काम किया जाता है. वर्तमान की भाजपा सरकार में कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने तेज की कवायद, प्रचार के लिए कई नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते पंचायत चुनाव में जिन बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों ने वोट देने से इनकार किया, उनकी संपत्तियों को अवैध बताकर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई. बदले में वोट देने की बात कही गई. राकेश टिकैत से सवाल पूछा गया कि आप अपने समर्थकों से मिल रहे हैं, उन्हें चुनाव को लेकर क्या दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अपना धान बेचने की तैयारी कर रहा है न कि चुनाव की.