ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को बताया झगड़ा पार्टी - योगी आदित्यनाथ

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को वोट दे दिया तो प्रदेश कंगाल हो जाएगा.

etv bharat
आप सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:36 PM IST

पीलीभीतः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तमाम राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का विपक्षी दलों के बड़े नेताओं पर सियासी हमला शुरू हो चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डीपी गंगवार के समर्थन में जनसभा करने बीसलपुर के एक निजी बैंकट हॉल में पहुंचे थे. जहां आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

संजय सिंह ने मतदाताओं को लुभाने हुए कहा कि लोग हमसे हमारी पार्टी के वोट बैंक के बारे में बात करते हैं, हमारी पार्टी का वोट बैंक वो हैं, जो किसान 24 घंटे के भीतर अपनी फसलों का भुगतान अपने खाते में चाहते हैं, जो युवा रोजगार चाहते हैं. वो सब आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है. इसके साथ ही संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि बड़े नेताओं द्वारा ये कहा जाता है कि अगर दूसरी कोई पार्टी सत्ता में आ गयी और बाप ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश कश्मीर बंगाल हो जाएगा. इस पर सियासी पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल हो न हो अगर योगी आदित्यनाथ को वोट दे दिया, तो कंगाल जरूर हो जाएगा.

आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर किसानों पर कार चढ़ाए जाने की घटना पर भी हमलावर होते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि जिस देश का मंत्री और उसका बेटा अपराधी हो, उस देश में कानून व्यवस्था की बात करना गलत होगा.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: मायावती ने इस बेटी को दिया आशीर्वाद, पार्टी में बनीं नंबर दो की महिला चेहरा

भारतीय जनता पार्टी पर सियासी हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी पार्टी हिंदू को मुसलमान और अन्य समुदाओं से लड़ाने का काम कर राजनीति करती है. ऐसे में इस पार्टी से आपको विकास नहीं मिलेगा. बल्कि झगड़ा मिलेगा क्यों कि बीजेपी भारतीय झगड़ा पार्टी है, इससे महंगाई भ्रष्टाचार के अलावा किसी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीतः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तमाम राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का विपक्षी दलों के बड़े नेताओं पर सियासी हमला शुरू हो चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डीपी गंगवार के समर्थन में जनसभा करने बीसलपुर के एक निजी बैंकट हॉल में पहुंचे थे. जहां आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.

संजय सिंह ने मतदाताओं को लुभाने हुए कहा कि लोग हमसे हमारी पार्टी के वोट बैंक के बारे में बात करते हैं, हमारी पार्टी का वोट बैंक वो हैं, जो किसान 24 घंटे के भीतर अपनी फसलों का भुगतान अपने खाते में चाहते हैं, जो युवा रोजगार चाहते हैं. वो सब आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है. इसके साथ ही संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि बड़े नेताओं द्वारा ये कहा जाता है कि अगर दूसरी कोई पार्टी सत्ता में आ गयी और बाप ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश कश्मीर बंगाल हो जाएगा. इस पर सियासी पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल हो न हो अगर योगी आदित्यनाथ को वोट दे दिया, तो कंगाल जरूर हो जाएगा.

आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष पर किसानों पर कार चढ़ाए जाने की घटना पर भी हमलावर होते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि जिस देश का मंत्री और उसका बेटा अपराधी हो, उस देश में कानून व्यवस्था की बात करना गलत होगा.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: मायावती ने इस बेटी को दिया आशीर्वाद, पार्टी में बनीं नंबर दो की महिला चेहरा

भारतीय जनता पार्टी पर सियासी हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी पार्टी हिंदू को मुसलमान और अन्य समुदाओं से लड़ाने का काम कर राजनीति करती है. ऐसे में इस पार्टी से आपको विकास नहीं मिलेगा. बल्कि झगड़ा मिलेगा क्यों कि बीजेपी भारतीय झगड़ा पार्टी है, इससे महंगाई भ्रष्टाचार के अलावा किसी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.