ETV Bharat / state

पीलीभीत: एपीओ समेत तीन रोजगार सेवक बर्खास्त, मनरेगा में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप - एपीओ अजय कुमार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के अमरिया ब्लॉक में मनरेगा के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने एपीओ और तीन रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया है. चारों को पुलिस ने एफआईआर लिखने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

big scam in pilibhit
पीलीभीत में एपीओ और तीन रोजगार सेवक बर्खास्त.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 4:21 PM IST

पीलीभीत: जनपद के अमरिया ब्लॉक क्षेत्र में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. यहां एपीओ समेत तीन रोजगार सेवकों ने करोड़ों रुपये की धनराशि अनाधिकृत तरीके से निकालकर शासन की मंशा पर पानी फेर दिया, जिस पर शासन से निर्देश मिलने के बाद डीएम पुलकित खरे ने तीनों को पद से बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करवा दिया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

क्या है पूरा मामला
अमरिया ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपये का काम कराया गया था. कुछ दिन पहले इन कामों की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एपीओ अजय कुमार ने जय मां दुर्गे इंटरप्राइजेज नाम की अपनी फर्म बनाई ओर मनरेगा के तहत होने वाले कामों में प्रयोग की जाने वाली सस्ती सामग्री को इसी फर्म से भरी भरकम धनराशि से खरीदा.

इतना ही नहीं, एपीओ अजय कुमार के साथ रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, गुरविंदर सिंह और हरीश कुमार ने मिलकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के जॉब कार्ड धारकों को काम न देकर अन्य ग्राम पंचायतों के जॉब कार्ड धारकों को काम दिया. साथ ही करोड़ों रुपये का गबन भी किया, जिसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई.

शासन के आदेश पर जिला अधिकारी पुलकित खरे ने मामले की जांच की, जिसमें सभी तथ्य सही पाए गए. इस पर जिलाधिकारी ने एपीओ अजय कुमार समेत तीनों रोजगार सेवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अमरिया ब्लॉक क्षेत्र में जॉब कार्ड धारकों के नाम पर भारी धनराशि का घोटाला सामने आया है. इसमें एपीओ अजय कुमार समेत तीन रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे और जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ का तांडव: बदलते रहे साल, पीलीभीत में किसानों का वही हाल

पीलीभीत: जनपद के अमरिया ब्लॉक क्षेत्र में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. यहां एपीओ समेत तीन रोजगार सेवकों ने करोड़ों रुपये की धनराशि अनाधिकृत तरीके से निकालकर शासन की मंशा पर पानी फेर दिया, जिस पर शासन से निर्देश मिलने के बाद डीएम पुलकित खरे ने तीनों को पद से बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करवा दिया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

क्या है पूरा मामला
अमरिया ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपये का काम कराया गया था. कुछ दिन पहले इन कामों की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एपीओ अजय कुमार ने जय मां दुर्गे इंटरप्राइजेज नाम की अपनी फर्म बनाई ओर मनरेगा के तहत होने वाले कामों में प्रयोग की जाने वाली सस्ती सामग्री को इसी फर्म से भरी भरकम धनराशि से खरीदा.

इतना ही नहीं, एपीओ अजय कुमार के साथ रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, गुरविंदर सिंह और हरीश कुमार ने मिलकर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के जॉब कार्ड धारकों को काम न देकर अन्य ग्राम पंचायतों के जॉब कार्ड धारकों को काम दिया. साथ ही करोड़ों रुपये का गबन भी किया, जिसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई.

शासन के आदेश पर जिला अधिकारी पुलकित खरे ने मामले की जांच की, जिसमें सभी तथ्य सही पाए गए. इस पर जिलाधिकारी ने एपीओ अजय कुमार समेत तीनों रोजगार सेवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अमरिया ब्लॉक क्षेत्र में जॉब कार्ड धारकों के नाम पर भारी धनराशि का घोटाला सामने आया है. इसमें एपीओ अजय कुमार समेत तीन रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे और जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ का तांडव: बदलते रहे साल, पीलीभीत में किसानों का वही हाल

Last Updated : Aug 27, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.