ETV Bharat / state

लखीमपुर के बाद अब पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के अपने धान में आग लगाने की घटना के बाद अब पीलीभीत में भी धान खरीद न होने से परेशान एक किसान ने अपने धान के ढेर में आग लगा दी. इतना ही नहीं किसान ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर व ट्राली खड़े करके हाइवे पर जाम लगा दिया.

पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान
पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 2:28 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के अपने धान में आग लगाने की घटना के बाद अब पीलीभीत में भी धान खरीद न होने से परेशान एक किसान ने अपने धान के ढेर में आग लगा दी. इतना ही नहीं किसान ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर व ट्राली खड़े करके हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने किसान को समझा बुझाकर शांत कराया. दरअसल, कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरैनी दीपनगर गांव के रहने वाले परविंदर सिंह अपना धान लेकर पीलीभीत की नवीन मंडी परिसर में लगे खाद्य विभाग के सेंटर पर आए थे.

पीड़ित किसान का आरोप था कि वह 26 अक्टूबर को अपना टोकन लेकर धान के साथ मंडी परिसर में आए थे. लेकिन उनका धान नहीं तोला गया. जिसके बाद बौखलाए किसान ने मंडी गेट के सामने ही अपनी धान की फसल में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद आसाम चौकी इंचार्ज समेत सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह नवीन मंडी परिषद जा पहुंचे और किसान को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान

पीड़ित किसान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह 26 अक्टूबर को अपना धान लेकर आए थे. कुछ धान तोलने के बाद सेंटर पर बैठे इंचार्ज ने अपना तबादला होने की बात की और मौके से चले गए. इसके बाद किसान ने बताया कि वो पूरी रात मंडी परिसर में इंतजार करते रहे. लेकिन कोई भी सुध लेने को नहीं आया.

इसे भी पढ़ें - ADR विश्लेषण: सूबे के इन विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, दुष्कर्म और अपहरण के मामले

पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान
पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान

27 अक्टूबर की सुबह भी किसी ने कोई सुध नहीं ली तो बौखलाहट में किसान ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया और इतना ही नहीं धान खरीद न होने से परेशान किसान ने धान के ढेर में भी आग लगा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के अपने धान में आग लगाने की घटना के बाद अब पीलीभीत में भी धान खरीद न होने से परेशान एक किसान ने अपने धान के ढेर में आग लगा दी. इतना ही नहीं किसान ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर व ट्राली खड़े करके हाइवे पर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने किसान को समझा बुझाकर शांत कराया. दरअसल, कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरैनी दीपनगर गांव के रहने वाले परविंदर सिंह अपना धान लेकर पीलीभीत की नवीन मंडी परिसर में लगे खाद्य विभाग के सेंटर पर आए थे.

पीड़ित किसान का आरोप था कि वह 26 अक्टूबर को अपना टोकन लेकर धान के साथ मंडी परिसर में आए थे. लेकिन उनका धान नहीं तोला गया. जिसके बाद बौखलाए किसान ने मंडी गेट के सामने ही अपनी धान की फसल में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद आसाम चौकी इंचार्ज समेत सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह नवीन मंडी परिषद जा पहुंचे और किसान को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान

पीड़ित किसान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह 26 अक्टूबर को अपना धान लेकर आए थे. कुछ धान तोलने के बाद सेंटर पर बैठे इंचार्ज ने अपना तबादला होने की बात की और मौके से चले गए. इसके बाद किसान ने बताया कि वो पूरी रात मंडी परिसर में इंतजार करते रहे. लेकिन कोई भी सुध लेने को नहीं आया.

इसे भी पढ़ें - ADR विश्लेषण: सूबे के इन विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, दुष्कर्म और अपहरण के मामले

पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान
पीलीभीत में किसान ने खुद जलाया अपना धान

27 अक्टूबर की सुबह भी किसी ने कोई सुध नहीं ली तो बौखलाहट में किसान ने मंडी परिसर के बाहर अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया और इतना ही नहीं धान खरीद न होने से परेशान किसान ने धान के ढेर में भी आग लगा दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.