पीलीभीत: जिले में हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही मिनी बस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस (Accident on Pooranpur Khutar Highway in Pilibhit) गई. इसके चलते बस में सवार 22 लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया है. यह घटना शनिवार की है.
पीलीभीत के पूरनपुर खुटार हाईवे पर शनिवार को यह हादसा (Accident on Pooranpur Khutar Highway in Pilibhit) हुआ था. हिमाचल प्रदेश से मिनी बस नेपाल के मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी. पूरनपुर से 12 किलोमीटर आगे रुरिया सलेमपुर के पास स्थित ढाबे के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बस टकरा गई. बस में करीब सवार 22 लोग घायल हो गए.
अचानक हुए इस हादसे में बसंत बहादुर, पूरन बहादुर, नेम बहादुर, गोपाल थापा, वीर बहादुर, विष्णु कुंज, दान बहादुर, नरेंद्र साहू, तोप बहादुर सहित करीब 22 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- गोरखपुर पुलिस को चकमा देकर थाने से भागी चोरी की आरोपित किशोरी
हादसे (Accident on Pooranpur Khutar Highway in Pilibhit) से सड़क पर आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया. इसके बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर किनारे पर खड़ा किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ की.
पढ़ें- भदोही में नहर किनारे पड़ी मिली जीवित नवजात, बोरे में रखकर फेंकी थी