ETV Bharat / state

पीलीभीत: ब्लड कैंसर से पीड़ित तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव - corona infected admitted to kgmu

यूपी के पीलीभीत जिले में ब्लड कैंसर से पीड़ित तीन साल का एक बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. बच्चे का लखनऊ के केजीएमयू में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है.

pilibhit news
ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे में मिला कोरोना संक्रमण.
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:57 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पीलीभीत जनपद में तीन साल का एक बच्चा कोरोना वायरस का शिकार हो गया है. यह बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था, जिसका लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था. केजीएमयू में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जब बच्चे के सैंपल की जांच करायी गयी तो वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

केजीएमयू में इलाज के दौरान ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चा पाया कोरोना संक्रमित

पीड़ित बच्चा जनपद की कलीनगर तहसील के गलिया सराय का रहने वाला है. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है. केजीएमयू लखनऊ में ब्लड कैंसर का इलाज कराने के दौरान ही जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया है.

सीएमओ सीमा अग्रवाल ने बच्चे के संपर्क में आए परिजनों के जांच सैंपल इकट्ठा कर उन्हें होम क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 45 हो गयी है. जिसमें 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 32 लोग अभी भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.

कोविड संक्रमित तीन साल का बच्चा ब्लड कैंसर से भी पीड़ित है. इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीड़ित के संपर्क में आने वाले उसके परिवार के सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही सभी का सैंपल लिया जाएगा.

- सीएमओ सीमा अग्रवाल

पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पीलीभीत जनपद में तीन साल का एक बच्चा कोरोना वायरस का शिकार हो गया है. यह बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था, जिसका लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था. केजीएमयू में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जब बच्चे के सैंपल की जांच करायी गयी तो वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

केजीएमयू में इलाज के दौरान ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चा पाया कोरोना संक्रमित

पीड़ित बच्चा जनपद की कलीनगर तहसील के गलिया सराय का रहने वाला है. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है. केजीएमयू लखनऊ में ब्लड कैंसर का इलाज कराने के दौरान ही जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया है.

सीएमओ सीमा अग्रवाल ने बच्चे के संपर्क में आए परिजनों के जांच सैंपल इकट्ठा कर उन्हें होम क्वारंटाइन करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 45 हो गयी है. जिसमें 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 32 लोग अभी भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.

कोविड संक्रमित तीन साल का बच्चा ब्लड कैंसर से भी पीड़ित है. इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीड़ित के संपर्क में आने वाले उसके परिवार के सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जल्द ही सभी का सैंपल लिया जाएगा.

- सीएमओ सीमा अग्रवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.