पीलीभीत: आंध्र प्रदेश से एक महिला अपने बच्चे को ढूंढने के लिए पीलीभीत पहुंची. मां ने अपने बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई कि उसके 8 साल के बच्चे को पीलीभीत में किसी महिला के हाथों बेच दिया गया है. मामला पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव के संज्ञान में आया. एसपी के आदेश पर बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली संगीता महिला का आरोप था कि 2 महीने पहले वह आंध्र प्रदेश मजदूरी करने के लिए गई थी, उसके साथ उसका 8 साल का बच्चा भी था. 1 दिन ऑटो ड्राइवर ने उसके बच्चे को पीलीभीत की एक महिला के हाथों बेच दिया.
बच्चे की चाहत और झूठ का चक्कर
अपने बच्चे की चाहत में महिला आंध्र प्रदेश से पीलीभीत आ गई. पुलिस को गुमराह करते हुए बच्चे की मां ने झूठ का सहारा लिया. पुलिस को मनगढ़ंत कहानियां बताकर बच्चे के गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने महिला के बताए नंबर पर संपर्क कर 5 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चा पीलीभीत में रहने वाले एक परिवार में सुरक्षित था. संपर्क करने पर वह परिवार बच्चे को लेकर स्वयं कोतवाली लेकर पहुंचा, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ सका.
खुलासे के बाद पुलिस हैरान
इसके कुछ देर बाद पता चला कि शबनम नाम की जिस महिला के पास बच्चा मिला है, वह भी आंध्र प्रदेश में मजदूरी करती थी. वहां संगीता और उसका बेटा भीख मांगता था, जहां पर संगीता और शबनम की आपस में मुलाकात हुई थी. जान पहचान होने पर संगीता ने अपने बच्चे को यह कह कर उसे दे दिया था कि बच्चे को पढ़ाना लिखाना और बड़ा करना. इसके बाद शबनम बच्चे को लेकर पीलीभीत आ गई थी. वह हर रोज बच्चे की आवाज उसकी मां संगीता को सुनाती थी, लेकिन 1 महीने से मोबाइल खराब होने से शबनम बच्चे की बात उसकी मां से नहीं करा पाई.
झूठ नहीं बोलती तो पुलिस मदद नहीं करती
बच्चा पाने के बाद महिला का कहना है कि मेरे बेटे से पिछले 1 महीने से बात नहीं हो पा रही थी. इसलिए मैं पीलीभीत आई और अगर वह झूठ नहीं बोलती, तो पुलिस उसकी मदद नहीं करती और हमारा बेटा मुझे नहीं मिल पाता.
न्यायालय में किया पेश
बच्चे की मां से झूठ की बात सुनकर पुलिस सकते में आ गई. मामला पूरा एसपी जयप्रकाश यादव के संज्ञान में आया. एसपी जय प्रकाश यादव के आदेश पर बच्चे को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे.
''महिला ने अपने बच्चे को पाने के लिए झूठ का सहारा लेते हुए पुलिस को गुमराह किया. फिलहाल बच्चे को पुलिस ने ढूंढ लिया है. आगे की कार्रवाई करते हुए बच्चे को न्यायालय में पेश किया जाएगा. माननीय न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''
- जयप्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक