पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के 43 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही पीलीभीत में आंकड़ा 544 पहुंच चुका है.
जिले में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. पूरे जनपद में सबसे ज्यादा पीलीभीत शहर में कोरोना वायरस की केस सामने आ रहे हैं, जिसके चलते कोरोना का खौफ सबसे ज्यादा पीलीभीत शहर में देखने को मिल रहा है. जिले में 43 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक बार फिर से पीलीभीत शहर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज 27 मरीज सामने आए हैं. इनमें 3 पूरनपुर, 15 बरखेड़ा, 1 ललोरिखेडा से केस सामने आए हैं.
पीलीभीत में करोना वायरस का आंकड़ा 544 तक पहुंच चुका है. जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि 43 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिससे पीलीभीत में टोटल 544 कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हो चुकी है.