ETV Bharat / state

पीलीभीत में बिना चुनाव लड़े जीत गए 3 ग्राम प्रधान और 30 बीडीसी

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:35 PM IST

यूपी के पीलीभीत जिले में तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. जिले में 3 ग्राम प्रधान, 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 4894 ग्राम पंचायत सदस्यों को निविर्रोध चुना गया है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

पीलीभीतः तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस प्रक्रिया के दौरान तमाम पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले कई प्रत्याशियों ने अपने नाम भी वापस लिए हैं. कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो बिना चुनाव लड़े अपने पदों पर विराजमान हो गए हैं. समर्थकों ने निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत भी किया है.

पीलीभीत में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना चुनाव लड़े जिले के 3 ग्राम प्रधान, 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और 4894 ग्राम पंचायत सदस्यों को निविर्रोध चुना गया है. कई पदों पर अन्य प्रत्याशियों ने या तो अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और कुछ पद तो ऐसे थे कि विरोध में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया. बिना चुनाव लड़े जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों का समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया.

बिना चुनाव के चुने गए 2 ग्राम प्रधान
मरौरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को निर्विरोध चुना गया है. ग्राम पंचायत कंजा हरैया और भूड़ा सहराई के उम्मीदवारों को निविर्रोध चुना गया. आंकड़ों पर नजर डालें तो मरौरी ब्लॉक में प्रधान पद पर 783 नामांकन भरे गए, जिसमें से चार निरस्त हुए और 196 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे. ग्राम पंचायत सदस्य के 1112 नामांकन में 16 निरस्त और 10 नाम वापसी के साथ 579 निविर्रोध चुने गए. बीडीसी के 440 नामांकन में दो निरस्त, 25 वापस और दो निविर्रोध हुए.

बिलसंडा में 3 बीडीसी निर्विरोध
बिलसंडा ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1069 नामांकन में 25 निरस्त, 25 वापस के साथ 744 निविर्रोध हुए. प्रधान के 857 नामांकन में चार निरस्त, 62 वापस हुए. बीडीसी के 355 नामांकन में एक निरस्त, 30 नाम वापस और तीन निविर्रोध हुए.

ब्लॉक बरखेड़ा में प्रधानी के 811 नामांकन में तीन निरस्त, 220 वापस हुए. ग्राम पंचायत सदस्य के 781 नामांकन में 12 निरस्त, 15 वापस के साथ ही 521 निविर्रोध हुए. बीडीसी के 469 नामांकन में चार निरस्त, 40 वापस हो गए.

ब्लॉक ललौरीखेड़ा की बात करें तो प्रधान के 588 नामांकन में पांच निरस्त, 150 वापस. ग्राम पंचायत सदस्य के 672 नामांकन में नौ निरस्त, 12 वापस और 476 निविरोध हुए. इसी तरह बीडीसी के 361 नामांकन में दो निरस्त और 26 वापसी के साथ तीन निविर्रोध चुने गए.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

अमरिया में एक प्रधान निर्विरोध
अमरिया ब्लॉक में प्रधान के 776 नामांकन में 237 ने नाम वापस लिए और एक प्रधान का उम्मीदवार निविर्रोध चुना गया. सदस्य के 1462 नामांकन में 17 निरस्त, 23 वापस और 725 निविर्रोध. बीडीसी के 548 नामांकन में सात निरस्त, 62 वापस और सात निविर्रोध चुने गए.

बीसलपुर में एक बीडीसी और 557 ग्राम पंचायत सदस्य बिना चुनाव लड़े ही चुन लिए गए. पूरनपुर ब्लॉक में कुल 14 बीडीसी प्रत्याशी ऐसे थे जिनको निर्विरोध चुन लिया गया. निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों का फूल मालाओं के साथ समर्थकों द्वारा स्वागत भी किया गया.

26 अप्रैल को होगा मतदान
नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं. 26 अप्रैल को पीलीभीत में तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पीलीभीतः तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस प्रक्रिया के दौरान तमाम पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले कई प्रत्याशियों ने अपने नाम भी वापस लिए हैं. कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो बिना चुनाव लड़े अपने पदों पर विराजमान हो गए हैं. समर्थकों ने निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत भी किया है.

पीलीभीत में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना चुनाव लड़े जिले के 3 ग्राम प्रधान, 30 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और 4894 ग्राम पंचायत सदस्यों को निविर्रोध चुना गया है. कई पदों पर अन्य प्रत्याशियों ने या तो अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और कुछ पद तो ऐसे थे कि विरोध में किसी ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया. बिना चुनाव लड़े जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों का समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया.

बिना चुनाव के चुने गए 2 ग्राम प्रधान
मरौरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को निर्विरोध चुना गया है. ग्राम पंचायत कंजा हरैया और भूड़ा सहराई के उम्मीदवारों को निविर्रोध चुना गया. आंकड़ों पर नजर डालें तो मरौरी ब्लॉक में प्रधान पद पर 783 नामांकन भरे गए, जिसमें से चार निरस्त हुए और 196 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे. ग्राम पंचायत सदस्य के 1112 नामांकन में 16 निरस्त और 10 नाम वापसी के साथ 579 निविर्रोध चुने गए. बीडीसी के 440 नामांकन में दो निरस्त, 25 वापस और दो निविर्रोध हुए.

बिलसंडा में 3 बीडीसी निर्विरोध
बिलसंडा ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 1069 नामांकन में 25 निरस्त, 25 वापस के साथ 744 निविर्रोध हुए. प्रधान के 857 नामांकन में चार निरस्त, 62 वापस हुए. बीडीसी के 355 नामांकन में एक निरस्त, 30 नाम वापस और तीन निविर्रोध हुए.

ब्लॉक बरखेड़ा में प्रधानी के 811 नामांकन में तीन निरस्त, 220 वापस हुए. ग्राम पंचायत सदस्य के 781 नामांकन में 12 निरस्त, 15 वापस के साथ ही 521 निविर्रोध हुए. बीडीसी के 469 नामांकन में चार निरस्त, 40 वापस हो गए.

ब्लॉक ललौरीखेड़ा की बात करें तो प्रधान के 588 नामांकन में पांच निरस्त, 150 वापस. ग्राम पंचायत सदस्य के 672 नामांकन में नौ निरस्त, 12 वापस और 476 निविरोध हुए. इसी तरह बीडीसी के 361 नामांकन में दो निरस्त और 26 वापसी के साथ तीन निविर्रोध चुने गए.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

अमरिया में एक प्रधान निर्विरोध
अमरिया ब्लॉक में प्रधान के 776 नामांकन में 237 ने नाम वापस लिए और एक प्रधान का उम्मीदवार निविर्रोध चुना गया. सदस्य के 1462 नामांकन में 17 निरस्त, 23 वापस और 725 निविर्रोध. बीडीसी के 548 नामांकन में सात निरस्त, 62 वापस और सात निविर्रोध चुने गए.

बीसलपुर में एक बीडीसी और 557 ग्राम पंचायत सदस्य बिना चुनाव लड़े ही चुन लिए गए. पूरनपुर ब्लॉक में कुल 14 बीडीसी प्रत्याशी ऐसे थे जिनको निर्विरोध चुन लिया गया. निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों का फूल मालाओं के साथ समर्थकों द्वारा स्वागत भी किया गया.

26 अप्रैल को होगा मतदान
नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं. 26 अप्रैल को पीलीभीत में तीसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.