ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से ऐसे बची छात्रा, जानें घटनाक्रम...

पीलीभीत में महिला संबंधी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां ताजा मामले में स्कूल जाने निकली नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया, लेकिन छात्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती कार से कूद कर अपहरणकर्ताओं से अपनी जान बचाई. घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:17 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'मिशन शक्ति' जैसे तमाम अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में महिलाओं संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत जिले का है. जहां स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया, लेकिन छात्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती कार से कूद कर अपहरणकर्ताओं से अपनी जान बचाई.

दरअसल, घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे की बताई जा रही है. जहां स्कूल पहुंची नाबालिग छात्रा का कार सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. शहर के नजदीक पहुंचने पर जब छात्रा को होश आया, तो छात्रा ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस छात्रा को अपने साथ ले गई है. हालांकि पुलिस का कहना है पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

अपहरण की कहानी, छात्रा की जुबानी

अपराध का शिकार हुई कक्षा 9 की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने घटना की आपबीती बताते हुए कहा कि उसे गैस पेपर लेने थे. वह जैसे ही स्कूल से बाहर निकली और सड़क पार कर रही थी. इस दौरान काली कार में सवार 4 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और पीलीभीत की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में जब उसकी आंख खुली तो उसने चलती कार से कूदकर जान बचाई. पीड़ित छात्रा की माने तो आरोपियों ने चलती कार में उसके साथ मारपीट भी की.

जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही दिनों पहले इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. फिलहाल अब घटना की जानकारी होने के बाद तमाम पुलिस महकमा मामले की जांच में जुटा है. पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है और घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- फर्जी निकला छात्रा के अपहरण का मामला, प्रेमी संग हुई थी फरार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'मिशन शक्ति' जैसे तमाम अभियान चला रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में महिलाओं संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत जिले का है. जहां स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया, लेकिन छात्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती कार से कूद कर अपहरणकर्ताओं से अपनी जान बचाई.

दरअसल, घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे की बताई जा रही है. जहां स्कूल पहुंची नाबालिग छात्रा का कार सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. शहर के नजदीक पहुंचने पर जब छात्रा को होश आया, तो छात्रा ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस छात्रा को अपने साथ ले गई है. हालांकि पुलिस का कहना है पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

अपहरण की कहानी, छात्रा की जुबानी

अपराध का शिकार हुई कक्षा 9 की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने घटना की आपबीती बताते हुए कहा कि उसे गैस पेपर लेने थे. वह जैसे ही स्कूल से बाहर निकली और सड़क पार कर रही थी. इस दौरान काली कार में सवार 4 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और पीलीभीत की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में जब उसकी आंख खुली तो उसने चलती कार से कूदकर जान बचाई. पीड़ित छात्रा की माने तो आरोपियों ने चलती कार में उसके साथ मारपीट भी की.

जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही दिनों पहले इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था. फिलहाल अब घटना की जानकारी होने के बाद तमाम पुलिस महकमा मामले की जांच में जुटा है. पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है और घटना की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- फर्जी निकला छात्रा के अपहरण का मामला, प्रेमी संग हुई थी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.