मुजफ्फरनगर: जिले की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मामला बच्चों में हुए आपसी विवाद के बाद शुरू हुआ था. दो दिन पहले हुए इस विवाद के बाद रविवार की देर शाम दोनों युवकों के बीच फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.
युवक की गोली मारकर हत्या
- मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव का है.
- जहां पर दो दिन पहले बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद ग्रामीणों ने फैसला करा दिया था.
- दो दिन बाद रविवार देर शाम फिर दोनों युवक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
- हत्या करने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया.
- घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार