ETV Bharat / state

दो दिन से लापता मजदूर की हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला गया तेजाब - Youth strangled to death in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में दो दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक भट्ठा मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मजदूर का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में बरामद हुआ है. मजदूर 2 दिन से अपने घर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानसठ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में गन्ने के खेत से एक मजदूर का शव बरामद हुआ है. पहचान छुपाने के लिए शव के ऊपर तेजाब भी डाला गया है. मजदूर का नाम जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन है. परिजनों ने बताया कि युवक 2 दिन से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि युवक जावेद उर्फ भूरा गांव के पास एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता था. वह 2 दिन से गायब था और उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. फिर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पास के थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में जानसठ कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. अभी पोस्टमार्टम हो रहा है और युवक दो दिन से लापता था.

मुजफ्फरनगर: जनपद में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक भट्ठा मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मजदूर का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में बरामद हुआ है. मजदूर 2 दिन से अपने घर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानसठ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में गन्ने के खेत से एक मजदूर का शव बरामद हुआ है. पहचान छुपाने के लिए शव के ऊपर तेजाब भी डाला गया है. मजदूर का नाम जावेद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन है. परिजनों ने बताया कि युवक 2 दिन से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि युवक जावेद उर्फ भूरा गांव के पास एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता था. वह 2 दिन से गायब था और उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. फिर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पास के थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में जानसठ कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. अभी पोस्टमार्टम हो रहा है और युवक दो दिन से लापता था.


यह भी पढे़ं: शादीशुदा महिला से बेटे का रिश्ता पिता को नागवार गुजरा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढे़ं: आपसी विवाद में पति ने ले ली पत्नी की जान, पुलिस को चकमा देकर हुआ हत्यारोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.