ETV Bharat / state

डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस 5 आरोपियों को पकड़ा

मुजफ्फरगर जिले में अंबेडकर जयंती के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तितावी थाना क्षेत्र
तितावी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:07 PM IST

मुजफ्फरनगरः तितावी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. तितावी थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते गांव में भारी फोर्स तैनात है.

तितावी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति शक्‍त‍ि का दूसरे पक्ष से विवाद हो रहा था. विवाद होता देख संजीव ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया. आरोप है कि उसी समय संजीव पर दबंगों ने फावड़े से वार किया. इसके बाद लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से भी हमला बोल दिया. हमले में संजीव और उसका छोटा भाई व‍िपिन तथा चाचा का लड़का शिवम घायल हो गया. तीनों को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार हत्‍या और जानलेवा हमले के मामले में एफआईआर दर्ज कर 5 आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक, तेजपाल पुत्र पीरू, शक्‍त‍ि पुत्र तेजपाल, अजय पुत्र तेजपाल और दीपक तथा अंकुश निवासी तितावी को अरेस्‍ट कर लिया गया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक रविंदर यादव का कहना है कि पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तरा किया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर रात अंबेडकर जयंती का जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दलित समाज के दो पक्ष आमने सामने आ गए थे, लेकिन गांव के लोगों ने विवाद को सुलटा दिया था. गांव के अक्षय ने बताया कि गांव के ही शक्‍त‍ि और जसविदर पक्ष के लोगों में डीजे को लेकर शनिवार देर रात दोबारा से विवाद शुरू हो गया था. उन्‍होंने बताया क‍ि उनका बड़ा भाई 45 वर्षीय संजीव बच्‍चों को पड़ोस की दुकान से सामान दिलाने के लिए जा रहा था.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में युवक को डंडों व बेल्टों से पीटा, Video Viral

मुजफ्फरनगरः तितावी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. तितावी थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते गांव में भारी फोर्स तैनात है.

तितावी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति शक्‍त‍ि का दूसरे पक्ष से विवाद हो रहा था. विवाद होता देख संजीव ने दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया. आरोप है कि उसी समय संजीव पर दबंगों ने फावड़े से वार किया. इसके बाद लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से भी हमला बोल दिया. हमले में संजीव और उसका छोटा भाई व‍िपिन तथा चाचा का लड़का शिवम घायल हो गया. तीनों को आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार हत्‍या और जानलेवा हमले के मामले में एफआईआर दर्ज कर 5 आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक, तेजपाल पुत्र पीरू, शक्‍त‍ि पुत्र तेजपाल, अजय पुत्र तेजपाल और दीपक तथा अंकुश निवासी तितावी को अरेस्‍ट कर लिया गया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक रविंदर यादव का कहना है कि पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तरा किया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र का है. यहां शनिवार देर रात अंबेडकर जयंती का जुलूस निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दलित समाज के दो पक्ष आमने सामने आ गए थे, लेकिन गांव के लोगों ने विवाद को सुलटा दिया था. गांव के अक्षय ने बताया कि गांव के ही शक्‍त‍ि और जसविदर पक्ष के लोगों में डीजे को लेकर शनिवार देर रात दोबारा से विवाद शुरू हो गया था. उन्‍होंने बताया क‍ि उनका बड़ा भाई 45 वर्षीय संजीव बच्‍चों को पड़ोस की दुकान से सामान दिलाने के लिए जा रहा था.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में युवक को डंडों व बेल्टों से पीटा, Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.