मुजफ्फरनगर: जनपद में सोमवार की देर रात्रि उस वक्त हड़कंप मच गया. जब भोपा रोड के पास आईजीएल गैस पाइपलाइन में गैस टेस्टिंग के दौरान अचानक पाइप लाइन फट गई. इस दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आईजीएल गैस पाइपलाइन के खिलाफ परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के भोपा रोड का है, जहां आईजीएल गैस पाइपलाइन में गैस टेस्टिंग के दौरान अचानक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो जाने से विष्णु कीस्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे विष्णु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- गोमती नगर के अवैध कट यातायात पुलिस की हीला-हवाली से नहीं हो पा रहे बंद
हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिजनों ने आईजीएल गैस पाइपलाइन के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. अब इस पूरे प्रकरण पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप