मुजफ्फरनगर: जिले में गुरुवार को भैयादूज लेकर जा रहे युवक की बाइक की कार से भिड़ंत हो गई. इस दौरान घायल युवक ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ लिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खतौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी कुरैश निवासी नितिन पुत्र मंगलसेन गुरुवार को भैयादूज पर अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलमावाला में रहने वाली अपनी बुआ कुसुम के पास जा रहा था. जैसे ही वह भोपा थानाक्षेत्र के गांव जौली के निकट पहुंचा, तो सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार के पास हेलमेट होने के बावजूद सड़क पर गिरने से उसका सिर फट गया.
इसे भी पढ़े-चंदौली में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत
सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भोपा सीएचसी पर पहुंचाया. लेकिन, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. आरोपी कार चालक भी भैयादूज पर अपनी बहन के घर चुड़ियाला जा रहा था.
यह भी पढ़े-कन्नौज पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, चिरैयागंज बवाल का मास्टर माइंड