ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक का मुंडन कर पूरे गांव में घुमाया, दो आरोपी गिरफ्तार - young man paraded around village in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में एक शख्स का चोरी के आरोप में मुंडन कर उसको पूरे गांव में घुमाया गया. पुलिस ने संज्ञान लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 2:49 PM IST

मुजफ्फरनगर में एक शख्स का मुंडन कर गांव में घुमाया

मुजफ्फरनगर: जिले में मंगलवार को एक गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को सरेआम गंजा कर गांव में घुमाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया. चिह्नित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि घटना बुढ़ाना कोतवाली के जौला गांव की है. खुर्शीद उर्फ कल्लू नाम के एक युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर सजा दी. खुर्शीद उर्फ कल्लू का सरेराह मुंडन करवाकर उसे गांव में घुमाया. वहीं, इस दौरान गांव के किसी शख्स ने यह पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद इस वायरल वीडियो का पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. पुलिस ने वीडियो में आरोपियों को चिह्नित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस घटना के संबंध में सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें थाना क्षेत्र बुढ़ाना के गांव जौला में एक शख्स का चोरी करने के शक को लेकर मुंडन कराकर उसे गांव में घुमाया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीड़ित से भी जानकारी ली गई. इसके बाद कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में रेप पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला था, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


मुजफ्फरनगर में एक शख्स का मुंडन कर गांव में घुमाया

मुजफ्फरनगर: जिले में मंगलवार को एक गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को सरेआम गंजा कर गांव में घुमाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया. चिह्नित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि घटना बुढ़ाना कोतवाली के जौला गांव की है. खुर्शीद उर्फ कल्लू नाम के एक युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर सजा दी. खुर्शीद उर्फ कल्लू का सरेराह मुंडन करवाकर उसे गांव में घुमाया. वहीं, इस दौरान गांव के किसी शख्स ने यह पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद इस वायरल वीडियो का पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. पुलिस ने वीडियो में आरोपियों को चिह्नित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस घटना के संबंध में सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें थाना क्षेत्र बुढ़ाना के गांव जौला में एक शख्स का चोरी करने के शक को लेकर मुंडन कराकर उसे गांव में घुमाया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीड़ित से भी जानकारी ली गई. इसके बाद कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में रेप पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला था, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


Last Updated : Nov 23, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.