ETV Bharat / state

उड़न खटोले से निकला दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेने - उड़न खटोले से दुल्हन लेने निकला दूल्हा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी. यह भीड़ किसी नेता या अभिनेता को देखने के लिए नहीं बल्कि एक दूल्हे को देखने आई थी. जिले के एक युवक की बारात उड़न खटोले यानी हेलीकॉप्टर से रवाना हुई, जिसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता थी.

उड़ान भरता हेलीकॉप्टर
उड़ान भरता हेलीकॉप्टर
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:55 AM IST

मुजफ्फरनगरः बारात तो सबने देखी होंगी, मगर बारात को जाते हुए देखने के लिए मैदान में भीड़ लगी हो, ऐसी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. मगर ऐसा हुआ गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले में. जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र कच्ची सड़क इलाके से एक दूल्हा उड़न खटोले से अपनी सपनों की राजकुमारी को दुल्हन बनाकर लेने उड़ा. इस मंजर को देखने के लिए मुज़फ्फरनगर के राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में भीड़ लग गई. इस दौरान ज्यादातर लोग ऐसे थे, जो पहली बार इतनी नजदीक से हेलीकॉप्टर देख रहे थे.

उड़न खटोले से निकला दूल्हा

गाजियाबाद चली बारात
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश प्रजापति नाम का एक युवक गुरुवार को अपनी बारात लेकर हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए निकला. दरअसल, रितेश की शादी गाजियाबाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी. रितेश के परिजनों का सपना था कि उनके घर की दुल्हन हेलीकॉप्टर से आए. इसके चलते रितेश अपने कुछ परिजनों के साथ जीआईसी मैदान से हेलिकॉप्टर द्वारा अपनी बारात लेकर गाजियाबाद के लिए निकल पड़े. रितेश की मानें तो वह गुरुवार रात को गाजियाबाद में अपनी शादी कर शुक्रवार सुबह इसी मैदान पर हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया के साथ पहुंचेंगे.

etv
शादी के लिए जाता दूल्हा

मुजफ्फरनगरः बारात तो सबने देखी होंगी, मगर बारात को जाते हुए देखने के लिए मैदान में भीड़ लगी हो, ऐसी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. मगर ऐसा हुआ गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले में. जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र कच्ची सड़क इलाके से एक दूल्हा उड़न खटोले से अपनी सपनों की राजकुमारी को दुल्हन बनाकर लेने उड़ा. इस मंजर को देखने के लिए मुज़फ्फरनगर के राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में भीड़ लग गई. इस दौरान ज्यादातर लोग ऐसे थे, जो पहली बार इतनी नजदीक से हेलीकॉप्टर देख रहे थे.

उड़न खटोले से निकला दूल्हा

गाजियाबाद चली बारात
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश प्रजापति नाम का एक युवक गुरुवार को अपनी बारात लेकर हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए निकला. दरअसल, रितेश की शादी गाजियाबाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी. रितेश के परिजनों का सपना था कि उनके घर की दुल्हन हेलीकॉप्टर से आए. इसके चलते रितेश अपने कुछ परिजनों के साथ जीआईसी मैदान से हेलिकॉप्टर द्वारा अपनी बारात लेकर गाजियाबाद के लिए निकल पड़े. रितेश की मानें तो वह गुरुवार रात को गाजियाबाद में अपनी शादी कर शुक्रवार सुबह इसी मैदान पर हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया के साथ पहुंचेंगे.

etv
शादी के लिए जाता दूल्हा
Last Updated : Dec 11, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.