मुजफ्फरनगरः बारात तो सबने देखी होंगी, मगर बारात को जाते हुए देखने के लिए मैदान में भीड़ लगी हो, ऐसी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. मगर ऐसा हुआ गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले में. जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र कच्ची सड़क इलाके से एक दूल्हा उड़न खटोले से अपनी सपनों की राजकुमारी को दुल्हन बनाकर लेने उड़ा. इस मंजर को देखने के लिए मुज़फ्फरनगर के राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में भीड़ लग गई. इस दौरान ज्यादातर लोग ऐसे थे, जो पहली बार इतनी नजदीक से हेलीकॉप्टर देख रहे थे.
गाजियाबाद चली बारात
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश प्रजापति नाम का एक युवक गुरुवार को अपनी बारात लेकर हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए निकला. दरअसल, रितेश की शादी गाजियाबाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी. रितेश के परिजनों का सपना था कि उनके घर की दुल्हन हेलीकॉप्टर से आए. इसके चलते रितेश अपने कुछ परिजनों के साथ जीआईसी मैदान से हेलिकॉप्टर द्वारा अपनी बारात लेकर गाजियाबाद के लिए निकल पड़े. रितेश की मानें तो वह गुरुवार रात को गाजियाबाद में अपनी शादी कर शुक्रवार सुबह इसी मैदान पर हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया के साथ पहुंचेंगे.