मुजफ्फरनगर : जिला प्रसाशन ने मिशन शक्ति अभियान और ओडीओपी योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसमें महिलाओं को गुड़ से बनने वाले उत्पाद तैयार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके बाद उनके उत्पाद को बुकलेट में प्रकाशित की जाएगी. प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ उत्पाद बनाने वाली महिला को जिला प्रसाशन की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि महिलाएं घर पर व अन्य स्थानों पर गुड़ से बनने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं.वहीं मिशन शक्ति अभियान और एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके उत्पाद को बुकलेट में प्रकाशित किया जाएगा. ताकि उसका प्रचार प्रसार हो सके.
प्रमाण पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप पर रैसिपि प्रस्तुत करने वाली महिला का नाम, फोटो, संक्षिप्त विवरण जिले से प्रकाशित होने वाली एक रंगीन बुकलेट में प्रकाशित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की इच्छुक महिलाएं रैसिपि सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करा सकती हैं. प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ रैसिपि प्रस्तुत करने वाली महिला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
इच्छुक महिलाएं 15 जनवरी तक दे सकती हैं विवरण
डीएम ने कहा कि सभी इच्छुक महिलाएं 15 जनवरी तक रैसिपि सहित समस्त विवरण निर्धारित प्रारूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय या ई-मेल dpomuz1@gmail.com पर उपलब्ध करा सकती हैं. आवेदन फार्म जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन फार्म एनआईसी, मुजफ्फरनगर की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 7518024002 पर काॅल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.