मुझफ्फरनगर: जंजीरों में बंधक बेटों की रिहाई के लिए गुरुवार को एक मां ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. महिला का आरोप है की महाराष्ट्र में कोल्हू पर मजदूरी करने गए उसके बेटों को कोल्हू मालिक जंजीरों में बंधक बनाकर दो लाख रुपये की मांग कर रहा है. वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस के आला अधिकारियों को जंजीरों में कैद अपने बेटों के वीडियो भी दिखाए.
ठेकेदार दो लाख लेकर फरार
दरअसल, गुरुवार को थाना जानसठ क्षेत्र कस्बा निवासी शबाना अपने पति साजिद के साथ रोती बिलखती एसएसपी कार्यालय पहुंची. शबाना ने जंजीरों में बंधे अपने बेटों का एक वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों को दिखाकर रिहाई की मांग की. बताया कि उसके दोनों बेटों शाकिर और जाकिर को चार महीने पहले वसीम और नदीम नाम के लोग महाराष्ट्र में कोल्हू पर मजदूरी करने के लिए ले गए थे. कोल्हुओं पर भेजने वाले ठेकेदार रुड़की उत्तराखंड निवासी कोल्हू मालिक शमशेर और दिलशाद से दो लाख रुपये वसूल कर फरार हो गए, जिस पर कोल्हू मालिकों ने उनरे बेटों को जंजीरों में बांध के रखा है.
कोल्हू मालिक ने दो लाख रुपये की मांग की है. परिजनों ने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके बेटों की हत्या हो सकती है. पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों का प्रार्थना पत्र लेकर जानसठ कोतवाल को तत्काल मदद करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने कहा कि मामला महाराष्ट्र का है. चार महीने पहले यह बच्चे मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.