मुजफ्फरनगरः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सूबे में कानून व्यवस्था को पुख्ता बता कर दम भरने वाली योगी सरकार में भी अपराधी आये दिन कानून हाथ में ले रहे हैं. मुजफ्फनगर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. जिसकी पहचान मोहसीन पत्नी सानू के रूप में हुई है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
वारदात जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर अंजाम दिया गया. गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मोहसीन नाम की महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वो मूसा बिलासपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं. बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में मोहसीन दवाई लेने के लिए आई हुईं थीं. गोली चलने की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- 12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बेगराजपुर मेडिकल के बाहर एक महिला मोहसीन पति सानू निवासी मूसा बिलासपुर गांव की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिनकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. सभी बिंदुओ पर जांच कर मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर में मां को लूटने वाला बेटा अपने 3 साथियों के साथ गिरफ्तार
अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आये दिन लूट और हत्या के मामले सूबे में बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं है की नीति पर काम करने का दम भरा था. इसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.