ETV Bharat / state

रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत - suicide attempt case Roorkee

रुड़की में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:33 PM IST

मुजफ्फरनगर/रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक प्रेमी युगल किराए के मकान में कई दिनों से रह रहा था. युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है. महिला देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी थी. शनिवार की रात को युगल ने किसी बात को लेकर छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें युवक के पैर टूट गए थे. जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी. दोनों को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में जान देकर युवती ने बचाई इज्जत, आरोपी गिरफ्तार

रविवार की रात ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया है. वहीं युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर/रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक प्रेमी युगल किराए के मकान में कई दिनों से रह रहा था. युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है. महिला देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी थी. शनिवार की रात को युगल ने किसी बात को लेकर छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें युवक के पैर टूट गए थे. जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी. दोनों को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में जान देकर युवती ने बचाई इज्जत, आरोपी गिरफ्तार

रविवार की रात ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया है. वहीं युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.