मुजफ्फरनगर: जिले में विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के वक्त मौजूद लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हर्ष फायरिंग की यह घटना जिले के भौराकलां थाना इलाके के सिसौली की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से महिला की मौत
- घटना थाना भौराकलां क्षेत्र के सिसौली गांव की है.
- सिसौली निवासी ब्रह्मपाल के यहां शादी का आयोजन था.
- मृतक महिला विवाह समारोह में काम करने के लिए आई हुई थी.
- विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में महिला की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
- पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
थाना भोराकलां क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिसौली में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला की मौत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई. इसमें मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी
इसे भी पढ़ें- आगरा: दो पक्षों में जातीय संघर्ष, गोली लगने से एक बुजुर्ग घायल