ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ पत्नी ने की थी पति की हत्या, पांच गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की न्यूज

मुजफ्फरनगर में महिला ने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या अंजाम दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा रविवार को कर दिया.

Etv bharat
प्रेमी के साथ पत्नी ने की थी पति की हत्या, पांच गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:49 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के थानाक्षेत्र भोपा के छछरौली निवासी प्रवीण की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपक उर्फ हनुमान पुत्र सोमपाल निवासी पट्टी मोहलू बाबली थाना बड़ौत बागपत, शुभम पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र रामधन निवासी टीकरी धीमान पट्टी थाना दौघट, बागपत, अंकित उर्फ सन्नी पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, शेंकी उर्फ अमृत राठी पुत्र महीपाल निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, स्वीटी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इस मामले में राजीव फौजी पुत्र फेरु निवासी ग्राम बाबली मोल्हू थाना बडौत, बागपत, गौरव नेपाली पुत्र विरेन्द्र निवासी शैरी थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत, उत्तराखण्ड वांछित हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, बाइक, हत्या में इस्तेमाल टीशर्ट आदि बरामद की है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी के गौरव नेपाली से अवैध संबंध थे. प्रवीण इसका विरोध करता था. वह जमीन और घर बेच रहा था. उसे रोकने के लिए स्वीटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

राजीव फौजी ने शूटर दीपक व शुभम पंडित को प्रवीण की हत्या के लिए तैयार किया. गांव छछरोली के ही रहने वाले अंकित व शेंकी ने प्रवीण की रेकी की. शूटर दीपक व शुभम को रास्ते की जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक स्वीटी ने शूटर दीपक, शुभम व राजीव फौजी को एक-एक लाख रुपये हत्या के बाद देने का वादा किया था. गौरव नेपाली ने हत्या के लिए तमंचे शूटरों को दिए थे. छह जुलाई की रात अंकित व शैंकी की सूचना पर दीपक व शुभम मोटरसाइकिल पर मोरना आए. बाइक गौरव नेपाली चला रहा था. इन लोगों ने प्रवीण की हत्या अंजाम दी थी. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जनपद के थानाक्षेत्र भोपा के छछरौली निवासी प्रवीण की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपक उर्फ हनुमान पुत्र सोमपाल निवासी पट्टी मोहलू बाबली थाना बड़ौत बागपत, शुभम पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र रामधन निवासी टीकरी धीमान पट्टी थाना दौघट, बागपत, अंकित उर्फ सन्नी पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, शेंकी उर्फ अमृत राठी पुत्र महीपाल निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, स्वीटी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल हैं. इस मामले में राजीव फौजी पुत्र फेरु निवासी ग्राम बाबली मोल्हू थाना बडौत, बागपत, गौरव नेपाली पुत्र विरेन्द्र निवासी शैरी थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत, उत्तराखण्ड वांछित हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, बाइक, हत्या में इस्तेमाल टीशर्ट आदि बरामद की है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी के गौरव नेपाली से अवैध संबंध थे. प्रवीण इसका विरोध करता था. वह जमीन और घर बेच रहा था. उसे रोकने के लिए स्वीटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

राजीव फौजी ने शूटर दीपक व शुभम पंडित को प्रवीण की हत्या के लिए तैयार किया. गांव छछरोली के ही रहने वाले अंकित व शेंकी ने प्रवीण की रेकी की. शूटर दीपक व शुभम को रास्ते की जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक स्वीटी ने शूटर दीपक, शुभम व राजीव फौजी को एक-एक लाख रुपये हत्या के बाद देने का वादा किया था. गौरव नेपाली ने हत्या के लिए तमंचे शूटरों को दिए थे. छह जुलाई की रात अंकित व शैंकी की सूचना पर दीपक व शुभम मोटरसाइकिल पर मोरना आए. बाइक गौरव नेपाली चला रहा था. इन लोगों ने प्रवीण की हत्या अंजाम दी थी. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.